अजब गजब सी दुनिया सारी
अजब गजब लगा रेला है
जो चढ़ता वो पूजा जाता
जो गिरता, पाता ढेला है
दुनिया में जो रोंदे जाते
वो कहते हमने झेला है
रोंदने वाला जब मिलता
कहते प्रभु का चेला है
वस्त्रों में निर्वस्त्र रहकर
उनका चलन अकेला है
वो बढ़ चलें हम चल चलें
बदरंगों ने रंग ये खेला है
अपमान हमारे मान उन्हें
काहे का चढ़ा अभिमान उन्हें
हम न सहते, वो क्या कहते
ये घर करता, तू अकेला है
1 टिप्पणी:
गजबिया खेला है।
एक टिप्पणी भेजें