मंगलवार, 31 मई 2011

दर्शन दो हमें श्याम जी

राधा हो चाहे मीरा हो
या हो बंसी श्याम की
तीनो ही ना हमें सुहावें
तीनो ना किसी काम की

राधा मीरा कुछ न कहती
बंसी अधरों पर ही रहती
कैसे कोई सुन पाये बोलो
बोली अपने श्याम की

तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

हमको है अब श्याम से कहना
श्याम संग अब हमें भी रहना
वरना त्याग अन्न जल हम  
छोड़ें अपने प्राण जी

तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

गीता का उपदेश ना भूले
प्रेम का सन्देश ना भूले
तीनो का हम भेद करे ना
दर्शन दो हमें श्याम जी

तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

मीरा ने दीवानी बनकर
राधा ने सयानी बनकर
बंसी ने अधरों पर जमकर
पाया तुमको श्याम जी

तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

हर पहर में तुमको जपते
दर्शन को हैं हम तरसते
तीनो से जो तुम थक जाओ
आओ अंगना श्यामजी

तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

तीनो चाहो आदर अपना
पूरा कर दो हमारा सपना
एक बार श्याम को बोलो
सुन ले हमारी आस भी

तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

तीनो को हम पूजें तब ही
आप संग घनश्याम जी, नही तो


तीनो ही ना हमें सुहावें, तीनो ना किसी काम की

रविवार, 29 मई 2011

क्यूँ एक ही सपना

मै एक अनोखा हूँ व्यापारी
चाहे खरीदों या तुम बेचो दमड़ी एक न जाये तुम्हारी
आओ पहले तुमेह दिखायुं मै अपना सामान
पसंद आये तो खरीदना वरना बढ़ाना ज्ञान
ये है मेरा गौदाम
सभी तरफ यहाँ धुल पड़ी है मकड़ी तक चुपचाप  पड़ी है
माल रखता हूँ बहुत पुराना अगर पसंद हो तो ले जाना
इन वस्तुओं का दाम न लूँगा, न बरता तो वापिस लूँगा 
इसलिए बरतो तब ही लेना वरना रखा यहीं छोड़ देना

ये देखो ये है सत्य
बहुत ही कम उपयोग में आया, मैंने युधिस्टर से था पाया
इधर देखो ये है आदर,
कुछ दशक ये खूब चला है मुझे दशरथ महल के बाहर मिला था
इस तरफ है माँ की ममता देखो
जितना पूजो कम न होगी
तुम थक जाओ, हो सकता है पर, इसकी आँखे नम न होगी
इसमें देखो ध्यान से, हर डिब्बे में अलग रस है
जीवन इन संग जी के देखो, रस में महकता पाओगे
बिन रस जीवन जीने में, तुम नीरस हो जायोगे
इधर देखो, ये है गुरु की मूरत
इनको देखो ध्यान से, भरा पड़ा हैं ज्ञान से
इनको हम कहते थे रिश्ते
चोट तुमेह लगती थी पर अंग इनके रिसते थे
आज ये तुमेह ढूंढें न मिलेंगे, ले के देखो परिवार बनेगें

अरे, मै ही बोलता जाता हूँ, तुम क्यूँ इतने चुप हो गए
जो पसंद है ले लो भाई, दाम न तुमसे कुछ लूँगा
बस एक पर्ची पे लिख देना
तुम मिटते मिट जायोगे, पर इनमे से किसी को भी धुल का फूल न बनाओगे    

क्या हुआ तुम गुम  हो गये, लगता है माल नहीं भाया
साथ वाली भी अपनी दुकान है, वहां है माल नया आया
मुझमे ज्ञान की थोड़ी है कमी  मेरे पुत्र ने ये संभाली है
पता नहीं क्या रखता है सुबह भरता शाम को खाली है

बूढ़े, तुम इधर से आना, उधर कहीं कुछ टूट न जाये
माल आया है अभी ये ताजा, जल्दी ही बिक जायेगा
तुने तो कुछ नही बनाया मैंने देख इसे देख कहाँ पहुँचाया
बोलो बाबु, क्या दिखायुं, समय न मेरा खोटी करना
जो है, जैसा है बस है, लेना हो तो बोलो, वरना अपना रास्ता लेना
हर रोज का दाम अलग है, डॉलर के साथ बदलता है  
मोल भाव यहाँ नहीं  होता है दाम एक ही रखता हूँ,
माल की मांग इतनी है कि हर रोज का ताजा रखता हूँ 

आओ दिखाऊं, ये झूठ है फरेब है
जो भी चाहो ले लो भाई दाम बहुत ही तेज है
इसको कहते बदनामी, नाकामी संग मुफ्त है
इसको देखो माँ की ममता, कपूत चुस्त, ये सुस्त है
इस छुरे की धार तो देखो पीठ में सीधा जाता है
बस देखते जाओ बाबु अब इसका राज ही आता है
इधर ये भ्रष्टाचार खड़ा है, आज न कोई इससे बड़ा है
ये ही पकड्वाए, ये ही छुड़वाए, इसका बड़े बड़ों से नाता है
जो चाहो वो बतलाओ, "हो जायेगा" के नारे में ये सारे काम करवाता है
ये देखो, ये कातिल रिश्ते
माँ-बेटा, पति पत्नी और कहने को बहिन भाई है
पर इनमे किसी की न बनती, कल ही संपत्ति बटवाई है
कुछ लोगे भी या देखोगे, बिन पैसे बस आँख सकोगे
चलो तुमेह नई चीज दिखायुं
ये देखो ये है "लालची का लालच" जिसने है आतंक मचाया
कई घर उजाड़े, कई देश खाए, ये रहता अपना बिगुल बजाये
बाबू जाओ, धंधे का समय है,
जो लेना हो दाम लिखा है, चुकाना, ले लेना
यदि ले जाने मै हो लाचारी हम उसका रास्ता बताते हैं
आप जब तक घर पहुँचो हम माल घर तक पहुंचाते हैं
माल सारा विदशी है अपनी न कोई जवाबदेही होगी
माल मिलेगा तभी, जब पहले पूरी कीमत अदा होगी

तभी मेरा सपना सा टूटा, बिस्तर से नाता छुटा
बेटा  मेरा पास खड़ा था, वो मुझसे लिपट गया 
बोला बापू क्यूँ एक ही सपना तू देखा करता है 
अपने लहू पर भरोसा रख तेरी राह ही चलता है 
मै तुझे लिख कर दूंगा, तब विश्वास हो जायेगा  
दूसरी दुकान न खोलूँगा पुत्र तेरा व्यापार बढ़ाएगा 
चाहे भूख से हम मर जाएँ, सर न कभी झुकने देंगे,
जिस माँ की कोख से पैदा हुए उसको न लज्जायेंगे   

गुरुवार, 26 मई 2011

सौदा

जीवन जीता जाता हूँ
जीने का पर समय कहाँ 
स्वछन्द हवा के झोंके 
सूरज की किरणों के पथ 
सागर कहता गोते खा 
चाँद चांदनी के पथ से 
गगन तारों की चादर से
धरा मौसमी फुआर से
बुलाते सब बिन चाहत   
अंतर्मन तड़पता रहता 
सभी पुकारें बिन लागत   
मुझको संग चलने को 
पर मै सौदा करता हूँ 
मुफ्त का सौदा समय नही

मंगलवार, 24 मई 2011

सब यहीं

घने वृक्ष 
छाँव नही 
चौपड़ है 
दाव नही 
माझी खड़ा 
नाव नही 
गहरी नदी 
जल नही
दल हैं 
बल नही 
जल है 
नल नही
मन्दिर है
भगवान नही 
दुखते हैं 
घाव नही 
बस्ती है 
इन्सान नही 
इन्सान दिखें 
इंसानियत नही 
हैवानियत दिखे 
हैवान नही 
शव दिखे 
मसान नही 
रात दिखे
भौर नही 
जग दिखे 
जगे नही 
लाचारी है 
लाचार नही  
एक है 
एक नही 
आओ ढूंढे 
फिर कहें 
सब यहीं 
नहीं नहीं

सोमवार, 23 मई 2011

तन्हा

तन्हा रहने की चाह थी 
तन्हा नही रह पाए हम 
तन्हाई की तलाश लिए 
तन्हाई तलाश लाये हम 
तुम बसे हो हर कतरे में
दिल में हो सबसे करीब
तन्हाई में भी तन्हा न हैं 
यही अपना अपना नसीब
साथ हर वक्त है तुम्हारा 
क्यूँ हो तन्हा खुशनसीब 
लोगों से कहते सुनते हैं 
तन्हा रह गया राजीव 

शुक्रवार, 20 मई 2011

चलो मिलकर गाएँ हम

नन्हे मुन्ने बच्चे बैठे कथा बांचने ज्ञान की 
पढ़ लिख कर नाम करें शान हों हिंदुस्तान की
हिंद की शान हैं हम, चलो मिलकर गाएँ  हम 

माँ बाप की पूजा करें, जो लाये हैं हमे जहान में 
वन में भटके राम जहाँ, पितृ वचन के मान में 
नचिकेता यम ललकारे, दिया  पिता ने दान में 
होलिका, प्रहलाद जले, पर राख हुई अभिमान में   
कण कण से इतिहास कहे, बाते स्वाभिमान की 
नन्हे  मुन्ने  बच्चे  बैठे  कथा  बांचने  ज्ञान  की 


हिंद की शान हैं हम चलो मिलकर गाएँ हम 


भांति भांति के लोग यहाँ पर, एक संसार बसातें हैं 
भाषा चाहे अपनी अलग,  जन गण  सुर में गाते हैं 
त्योहारों की हर ख़ुशी, हम मिल कर संग मनातें हैं 
पूजें पत्थर पुस्तक संग, हम वन्दे मातरम गातें हैं  
माटी अपनी सुर्ख अभी भी, कथा कहे बलिदान की 
नन्हे  मुन्ने  बच्चे  बैठे,  कथा  बांचने  ज्ञान  की 


हिंद की शान हैं हम चलो मिलकर गाएँ हम


कश्मीर से कन्याकुमारी रिश्ते नाते बस्तें हैं
एवरेस्ट पर जाकर भी हम अपने झंडे कस्तें हैं  
गंगा यमुना जैसी नदियाँ माँ बन पूजी जाती हैं
धरती की रक्षा कर नारी लक्ष्मीबाई कहलाती  है
मोर, शेर और कमल हमारे सम्पदा हैं राष्ट्र की  
नन्हे  मुन्ने  बच्चे  बैठे,  कथा  बांचने  ज्ञान  की


हिंद की शान हैं हम चलो मिलकर गाएँ हम

गुरुवार, 19 मई 2011

दुआ

गर तुम न हंसोगे तो
दुनिया वीरान होगी
इस चमकते सूरज मे
एक ढलती शाम होगी

एक हल्की सी हंसी जो
आएगी तेरे लब पर
उस लब को चूम लूँगा
हर गम से मै झगड़ के
इस दिल की उस गली मे
फिर जश्ने शाम होगी
गर तुम न हंसोगे तो, दुनिया वीरान होगी 

देने को हर ख़ुशी मै 
घूमा फिरा था हर दम 
देखूं मै कैसे छाया 
चेहरे पे तेरे यूँ गम 
गम की ये छायी बस्ती 
कब कत्ल ए आम होगी 
गर तुम न हंसोगे तो, दुनिया वीरान होगी  

अपनी तो बस दुआ ये 
खिलती रहे हमेशा 
तुझको न ये पता हो 
गम नाम होता कैसा 
खुशिओं की बारिशें ही
तुझ पर निसार होंगी 
गर तुम न हंसोगे तो, दुनिया वीरान होगी 

बुधवार, 18 मई 2011

ठौर

अंधकार चारो ओर
पथरीला पथ
दूर चमकता एक पुंज
किरण है उसकी
दूर तक
बनाए अपना अलग पथ
तू देख किरण की ओर
वही है तेरी ठौर

सोमवार, 16 मई 2011

पूर्ण आजाद

आज़ादी की वर्ष गाँठ पर आज़ादी बर्बाद है
सूनी सड़के कोठी झोंपड़ी मे छिड़ा विवाद है

आज़ादी पाने की हमने बड़ी कीमत चुकाई है
लाल बाल पाल और भगत की जान गवाई है

उनको निकाला हमने जो बाहर से आये थे
कुछ अब भी छुपे हैं, लगते उनके साये से

आज हमारे अपने दीमक से चाटे जाते हैं
ऊँचे दिखने वाले गुण उनके ही तो गाते हैं

उनकी भाषा उनसी आशा आधे कपड़े उनके
खाना पीना उनसा रहें यहाँ करें गुणगान उनके

क्यूँ न झुक के देखे वो ऐसे लोग भी बसते है
आज़ादी को न जाने भूख से ही आंते कसते है

उम्र अभी छोटी, कंधे पर बोझ, न खाई रोटी है
इस उम्र मे सीखतें जो वही शतरंज की गोटी है

आज़ादी पाने का क्या हमने ऐसा सपना देखा था
न रहे कोई शिक्षा से वंचित ऐसा सपना देखा था

दूध तरसता दूध्मुहा, कपडे क्यूँ तरसती नारी है
पेट है पहले शिक्षा से, यही गरीब की लाचारी है

सफेदपोश से ढका हिंद, करते है हिंद को बर्बाद
वही तिरंगा पकड़कर कहते, देखो हम है आजाद

आओ खाएँ कसम सभी, देंगे शिक्षा सबको काम
गरीब का अर्थ बदलेंगे शब्दकोश मे न होगा नाम

मिटाएँ जड़ से रोग सारे, जो हिंद को डालें बीमार
भ्रष्टाचार, बलात्कार, संग तोड़ेंगे  आतंकी हथियार

मिट जाने पर रोग हिंद के हम तब त्यौहार मनाएंगे
उस दिन को वर्षगांठ कहकर पूर्ण आजाद कहलायेंगे

रविवार, 15 मई 2011

आक्रोश मे पुस्तकें

आज ज्यूँ ही पुस्तकालय पहुंचा
एक अजीब विवाद छिड गया

सभी पुस्तकें मुझ पर टूट पड़ी
धार्मिक दल का नेता बोला
सर्व धर्म संपन अपना जग
तुने कौन सा धर्म अपनाया
साहित्य दल पकड़ गिरेबान
खिंच लाया मुझे उस स्थान
फिर मुझे पुस्तकें दिखलाई
जिसे पढ़ मैंने थी पदवी पायी
पुस्तकालय  की हर पुस्तक
आक्रोश मे आँखे गीली करती
यूँ मुझे एकटक ऐसे देखती
ज्यूँ मेरा सब मातम करती
मुझको सबका था एक ही ताना
दोस्त बना पर दोस्ती न जाना
आत्मा खरोंच मन पर जमा धोल
मुझको कहती क्यूँ बनाया मखोल
हमने सिखाया दोस्त कैसे बनाते
तुने दोस्त दर्शाया दुश्मन बनाते
सभी के स्वर उगलते एक ही पीड़ा
क्यूँ हमे दोस्त बना एकांकी छोड़ा
एकांकी का मतलब जब समझेगा
तब तू दोस्ती की चाह में मचलेगा
हर पुस्तक तब ढेर हो चुकी होगी
जीवन तेरे  दोस्त की कमी होगी
अंतिम इच्छा हो सके तो पूरी कर
घर का कोना बना रख हमे धरोहर
मानव पुस्तकालय की आत्मा हम
अब हमारा नही है दुबारा जन्म
हमे बांच तुने आविष्कार किये
आविष्कारों में हमारे हर्फ दिए
आज हम उन हर्फों बिना जीते हैं
दर्द अपना सहते पर होठ सीते हैं
हमारे परिवार एक यंत्र में बंधे
बस पूर्ण लुप्त की बाट जोहते हैं
एक वादा लेने की चाहत है हमे
दोस्ती यंत्र की तुम्हारी न थमे
अपना अब पूर्ण विराम का समय
पर यात्रा यंत्रो की कभी न थमे

शनिवार, 7 मई 2011

सुख दुःख

ना सुख का तुझे पता है
ना दुःख का तू ज्ञाता है
सुख दुःख है दुश्मन भाई
एक आता एक जाता है

करनी भरनी अपनी अपनी
सुख दुःख ये झलकता है
एक रोता एक हँसता क्यूँ
जीवन ये ही बतलाता है

काहे चिंता करे दुःख की
क्षण भर का मेहमान ये
प्रेम की छाँव मे इसे धर
क्षणिक ठहर ना पता है

मानव का तो रिश्ता इनसे
क्यूँ ना समझ ये पाता  है
किसको कैसे पकडूँ छोडूँ
इसमें फँस ता वो जाता है

शुक्रवार, 6 मई 2011

मिथ्या

चादर ओढ़ अमावस की
चमक बिखेरे थी हर आँख
मुस्कुराते अधर थे उनके
पूर्णिमा में जिनके फाँस
अँधेरा उनका रौशनी हमारी
जग की जगाती आस
आया था क्या जाने को
धूल को धूल मिलाने को
भूल कर अपनी डगर यूँ
जग को डगर दिखाने को
पहले पा फिर तू दिखा
रौशनी भीतर, डग चमका
तू मिथ्या तेरी, मै त्याग
अमावस में जुगनू चमका
दिखा अँधेरे पथ में चलते
राहगीरों को भी राह दिखा
तू जाने पर भी रहे सदा
अपनेपन का पाठ सीखा

मंगलवार, 3 मई 2011

अंतर

नैन तुम्हारे नैन सही
पर मेरे नैन प्रतीक्षा हैं
कान तुम्हारे सुनने को 
पर मेरे कानो में दीक्षा है
जिव्या सबकी कहती है
पर मेरी करे समीक्षा है
हाथों को तुम हो चलाते
पर मेरे  मांगे भिक्षा हैं
पैरों से तुम दौड़ लगाते
पर मेरे पैरों में रस्सा है
ह्रदय तुम्हारा सब चाहे
पर मेरे कहे ये चस्का है
मस्तक पर रखे हो ताज
मेरा ठोकरों की शिक्षा है
ये अंतर देखो मेरा सबसे
अलग थलग कर रखा है