नैन तुम्हारे नैन सही
पर मेरे नैन प्रतीक्षा हैंकान तुम्हारे सुनने को
पर मेरे कानो में दीक्षा है
जिव्या सबकी कहती हैपर मेरी करे समीक्षा है
हाथों को तुम हो चलाते
पर मेरे मांगे भिक्षा हैं
पैरों से तुम दौड़ लगाते
पर मेरे पैरों में रस्सा है
ह्रदय तुम्हारा सब चाहे
पर मेरे कहे ये चस्का है
मस्तक पर रखे हो ताज
मेरा ठोकरों की शिक्षा है
ये अंतर देखो मेरा सबसे
अलग थलग कर रखा है
2 टिप्पणियां:
अलग थलग सा अन्तर सबका मन रखता है।
भीड से अलग कुछ तो होना चाहिये। अच्छी पहचान है आपकी। शुभकामनायें।
एक टिप्पणी भेजें