उनसे कैसे तुझको पाऊं मैं
पवन चले जब भी बसंती
लहलहाती खेत सरसों के
चुनरी उड़ उड़ जगह छोड़े
कैदी मन अंदर यूँ मचले
कैसे पकड़ बाहर उडाऊं मैं
पहली किरण से बाबा सूरज
जब लगे नैनों को चमकाने
चाहूँ मुट्ठी में उन्हें लिपटाना
चंचल खेलें खेल आवे जावे
कैसे उन्हें कस कर दबाऊं मैं
नदिया की हर लहर पुकारे
बैठ बतियाता उस किनारे
लहरें गातीं यूँ गीत हर पल
जीवन जीता सरगम सहारे
सरगमी लहरें कैसे लाऊं मैं
चंदा मस्त हो चांदनी संग
कर ठिठोली फिर इतराए
प्रेम की अपनी भाषा बोले
हमे शीतलता मे नहलाये
कैसे प्रेम मधुरता पाऊं मैं
तुने नन्हे नन्हे हाथ दिए हैं
उनसे कैसे तुझको पाऊं मैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें