मुझे याद क्यूँ ना कुछ रहा
मैं भूल गया क्यूँ कल का सहा
पानी मे वो प्रतिबिम्ब था
प्रतिबिम्ब ने था मुझसे कहा
जो तुझमे है वो उड़ेल दे
हर्फों के सबको खेल दे
तेरी वेदना या चेतना
उसमे हो तेरा लिखा सना
जो पाया मैंने संचय किया
लिखने वो बैठा जो था सहा
पर हाय रे यह क्या हुआ
मैं भूल गया क्यूँ कल का सहा
एक बार फिर एक राह दिखी
मरू मैं बैठा लिखने अपनी लिखी
मैंने अपने को फिर छुआ
बचा कूचा फिर हर्फ़ हुआ
मरू की शांति संग थी
मेरी वो भ्रान्ति तंग थी
मै लिखता जाता हर कण में
वो छुपता जाता हर क्षण मे
मैं पुनः जो बैठा लिखने को
पर हाय रे यह क्या हुआ
मैं भूल गया क्यूँ कल का सहा
4 टिप्पणियां:
वर्तमान में जी लेने का आनन्द अप्रतिम है।
कुछ बीटी बातें भूल कर भी भुलाइन नहीं जा सकती और कुछ को ना चाहते हुए भी भूलना पड़ता है बेहतरी इसी में है की कल को भी अपने मन में साथ लेकर वर्तमान जी लिया जाए....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोसर पर आपका स्वागत है
मै लिखता जाता हर कण में
वो छुपता जाता हर क्षण मे
ऐसा ही तो होता है!
badhiya , kal ka saha to bhoolna hi behtar hai ...yoon hi nahi kahte ki vakt marham hai..
एक टिप्पणी भेजें