जब एक एक कर सब छोड़ गये
एकांकी कर मुख सब मोड़ गये
तब भावों ने आ मुझे संभाला है
पृष्ठों पर उमड़ विचार निकला है
सब भीतर ही था छुपा हुआ
पर भौतिकवाद मुझे घेरे था
अभिव्यक्ति से व्यक्त हुआ
क्यूँ नैतिकता में घिरा रहा
सब विमुख हो, सम्मुख कर
धकेल साहित्यिक दहलीज पर
मुझे कहाँ अकेला छोड़ गये
मुझे मेरे ही भीतर जोड़ गये
मुझे कलम दवात हाथ थमा
भाव विचार मेरे माथ जमा
साहित्य से रिश्ता जोड़ गये
जब एक एक कर सब छोड़ गये
एकांकी कर मुख सब मोड़ गये
तब भावों ने आ मुझे संभाला है
पृष्ठों पर उमड़ विचार निकला है
सब भीतर ही था छुपा हुआ
पर भौतिकवाद मुझे घेरे था
अभिव्यक्ति से व्यक्त हुआ
क्यूँ नैतिकता में घिरा रहा
सब विमुख हो, सम्मुख कर
धकेल साहित्यिक दहलीज पर
मुझे कहाँ अकेला छोड़ गये
मुझे मेरे ही भीतर जोड़ गये
मुझे कलम दवात हाथ थमा
भाव विचार मेरे माथ जमा
साहित्य से रिश्ता जोड़ गये
जब एक एक कर सब छोड़ गये
4 टिप्पणियां:
umda lekhan
मुझे कलम दवात हाथ थमा
भाव विचार मेरे माथ जमा
साहित्य से रिश्ता जोड़ गये
जब एक एक कर सब छोड़ गये
बेजोड़ पंक्तियाँ बधाई
मुझे कलम दवात हाथ थमा
भाव विचार मेरे माथ जमा
साहित्य से रिश्ता जोड़ गये
जब एक एक कर सब छोड़ गये
awesome lines...
bahut hi badhiya rachna...
लेखनकर्म सहारा है,
बहुधा हमें उबारा है।
एक टिप्पणी भेजें