आज एक दुश्मन मिला जो
दोस्त का चोला ओढ़े था
दोस्ती अपनी निभाने
अस्त्र शस्त्र वो जोड़े था
दोस्ती का रूप अनोखा
कहीं प्रेम है कहीं है धोखा
मत कर यारी आँखें मूंदे
पीनी होगी लहू की बूंदे
अब कुछ ऐसे भी आते हैं
समय पर धोखा दे जाते हैं
दोस्ती की परिभाषा में वो
लहू में लथपथ हो जाते हैं
आओ उस इंसान को ढूंढे
दोस्त बने शैतान को ढूंढे
उसके उजले वस्त्र मिलेंगे
दाग नही छुपे शस्त्र मिलेंगे
मुख भरा मुस्कान से होगा
रूप मिला शैतान से होगा
कोसने का असर न कोई
बिन हिले चट्टान सा होगा
और जो चाहो उसे जानना
करना उससे गलत कामना
इच्छा जो तेरी पूरी करदे
गलतियों से दामन भर दे
उससे बड़ा न दुश्मन कोई
उसमे दोस्ती बीज न बोई
एक दिन ऐसा घात करेगा
जिसका न कभी घाव भरेगा
दोस्तों चाहे अकेले रहना
दोस्ती में ध्यान से बहना
वर्ना एक दिन पछताओगे
मेरे संग तुम भी गाओगे
आज एक दुश्मन मिला जो
दोस्त का चोला ओढ़े था
दोस्ती अपनी निभाने
अस्त्र शस्त्र वो जोड़े था
2 टिप्पणियां:
सच्चे और अच्छे को तो पहचानना पड़ेगा।
Kya baat hai Bhaiya....bahut hi badhiya....Great lines...आज एक दुश्मन मिला जो
दोस्त का चोला ओढ़े था
दोस्ती अपनी निभाने
अस्त्र शस्त्र वो जोड़े था
एक टिप्पणी भेजें