तुमने आना बंद किया है जिंदगी आती नहीं
मौत जो थी महबूबा वो अब समझ पाती नहीं
तेरे नाम के सिवाय और कुछ भाये कहाँ
जानते हो तुम भी अब ये छोड़ हम जाएँ कहाँ
हैं तुम्हारे ही सहारे जिंदगी पायेंगे कहाँ
पा जाते हम भी किनारा छोड़ जो जाती नहीं
प्यार का सागर समझ कूद हम इसमें गये
भंवर जोहती बाट थी तब डूब हम इसमें गये
न इधर के न उधर के बाहर अब जायें कहाँ
डूबने का डर न होता तुम जो ठुकराती नहीं
नयनो ने तुमको देखा देखते ही रह गये
ज्यूँ मरु में जल हो प्यासे होंठ कह गये
भीगना न था न भीगे वो सूखे सूखे रह गये
आज राजीव की चाहत थोड़ी भी बाकि नहीं
मौत जो थी महबूबा वो अब समझ पाती नहीं
तेरे नाम के सिवाय और कुछ भाये कहाँ
जानते हो तुम भी अब ये छोड़ हम जाएँ कहाँ
हैं तुम्हारे ही सहारे जिंदगी पायेंगे कहाँ
पा जाते हम भी किनारा छोड़ जो जाती नहीं
प्यार का सागर समझ कूद हम इसमें गये
भंवर जोहती बाट थी तब डूब हम इसमें गये
न इधर के न उधर के बाहर अब जायें कहाँ
डूबने का डर न होता तुम जो ठुकराती नहीं
नयनो ने तुमको देखा देखते ही रह गये
ज्यूँ मरु में जल हो प्यासे होंठ कह गये
भीगना न था न भीगे वो सूखे सूखे रह गये
आज राजीव की चाहत थोड़ी भी बाकि नहीं
6 टिप्पणियां:
बहुत खूब..
माननीय महोदय जी से विन्रम निवेदन है कि जनसंसाधन विकास एवं जीव कल्याण समिति नरसिँहपुर म.प्र. द्रारा संचालित 4/16/01/10298/08 स्वपोषित स्व-रोजगार राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन परियोजना मेँ लोगो से 251,2000,5000 की राशि जमा कराई जाती है तथा एक लाख का ओरिएटल कं.का दुर्घटना बीमा तथा लोगो को पाँच साल में 10,000 प्रति महीने देने का वादा करती है यह संस्था गरीबी,बेरोजगारी, भुखमरी,अशिक्षा, नशामुक्ति,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या,जैसी सामाजिक बुराईयो को समाज के अंदर से खत्म करना इसका उद्देश्य है अगर यह संस्था NGO है तो शासन क्योँ इस संस्था की मदद नही कर रही। सही है या फर्जी शासन इसकी जाँच कराये जिससे कि एक लाख गरीब,बेरोजगार व्यक्तियोँ को इससे बचाया जा सके। सरकार इस योजना का अध्ययन करे और इसका संचालन शासन के हाथो मेँ रहे जिससे गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। हमे सभी जनप्रतिनिधियोँ एवं सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। मिथलेश वर्मा 9893775163 www.jsvjks.com
माननीय महोदय जी से विन्रम निवेदन है कि जनसंसाधन विकास एवं जीव कल्याण समिति नरसिँहपुर म.प्र. द्रारा संचालित 4/16/01/10298/08 स्वपोषित स्व-रोजगार राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन परियोजना मेँ लोगो से 251,2000,5000 की राशि जमा कराई जाती है तथा एक लाख का ओरिएटल कं.का दुर्घटना बीमा तथा लोगो को पाँच साल में 10,000 प्रति महीने देने का वादा करती है यह संस्था गरीबी,बेरोजगारी, भुखमरी,अशिक्षा, नशामुक्ति,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या,जैसी सामाजिक बुराईयो को समाज के अंदर से खत्म करना इसका उद्देश्य है अगर यह संस्था NGO है तो शासन क्योँ इस संस्था की मदद नही कर रही। सही है या फर्जी शासन इसकी जाँच कराये जिससे कि एक लाख गरीब,बेरोजगार व्यक्तियोँ को इससे बचाया जा सके। सरकार इस योजना का अध्ययन करे और इसका संचालन शासन के हाथो मेँ रहे जिससे गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। हमे सभी जनप्रतिनिधियोँ एवं सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। मिथलेश वर्मा 9893775163 www.jsvjks.com
माननीय महोदय जी से विन्रम निवेदन है कि जनसंसाधन विकास एवं जीव कल्याण समिति नरसिँहपुर म.प्र. द्रारा संचालित 4/16/01/10298/08 स्वपोषित स्व-रोजगार राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन परियोजना मेँ लोगो से 251,2000,5000 की राशि जमा कराई जाती है तथा एक लाख का ओरिएटल कं.का दुर्घटना बीमा तथा लोगो को पाँच साल में 10,000 प्रति महीने देने का वादा करती है यह संस्था गरीबी,बेरोजगारी, भुखमरी,अशिक्षा, नशामुक्ति,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या,जैसी सामाजिक बुराईयो को समाज के अंदर से खत्म करना इसका उद्देश्य है अगर यह संस्था NGO है तो शासन क्योँ इस संस्था की मदद नही कर रही। सही है या फर्जी शासन इसकी जाँच कराये जिससे कि एक लाख गरीब,बेरोजगार व्यक्तियोँ को इससे बचाया जा सके। सरकार इस योजना का अध्ययन करे और इसका संचालन शासन के हाथो मेँ रहे जिससे गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। हमे सभी जनप्रतिनिधियोँ एवं सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। मिथलेश वर्मा 9893775163 www.jsvjks.com
माननीय महोदय जी से विन्रम निवेदन है कि जनसंसाधन विकास एवं जीव कल्याण समिति नरसिँहपुर म.प्र. द्रारा संचालित 4/16/01/10298/08 स्वपोषित स्व-रोजगार राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन परियोजना मेँ लोगो से 251,2000,5000 की राशि जमा कराई जाती है तथा एक लाख का ओरिएटल कं.का दुर्घटना बीमा तथा लोगो को पाँच साल में 10,000 प्रति महीने देने का वादा करती है यह संस्था गरीबी,बेरोजगारी, भुखमरी,अशिक्षा, नशामुक्ति,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या,जैसी सामाजिक बुराईयो को समाज के अंदर से खत्म करना इसका उद्देश्य है अगर यह संस्था NGO है तो शासन क्योँ इस संस्था की मदद नही कर रही। सही है या फर्जी शासन इसकी जाँच कराये जिससे कि एक लाख गरीब,बेरोजगार व्यक्तियोँ को इससे बचाया जा सके। सरकार इस योजना का अध्ययन करे और इसका संचालन शासन के हाथो मेँ रहे जिससे गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। हमे सभी जनप्रतिनिधियोँ एवं सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। मिथलेश वर्मा 9893775163 www.jsvjks.com
माननीय महोदय जी से विन्रम निवेदन है कि जनसंसाधन विकास एवं जीव कल्याण समिति नरसिँहपुर म.प्र. द्रारा संचालित 4/16/01/10298/08 स्वपोषित स्व-रोजगार राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन परियोजना मेँ लोगो से 251,2000,5000 की राशि जमा कराई जाती है तथा एक लाख का ओरिएटल कं.का दुर्घटना बीमा तथा लोगो को पाँच साल में 10,000 प्रति महीने देने का वादा करती है यह संस्था गरीबी,बेरोजगारी, भुखमरी,अशिक्षा, नशामुक्ति,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या,जैसी सामाजिक बुराईयो को समाज के अंदर से खत्म करना इसका उद्देश्य है अगर यह संस्था NGO है तो शासन क्योँ इस संस्था की मदद नही कर रही। सही है या फर्जी शासन इसकी जाँच कराये जिससे कि एक लाख गरीब,बेरोजगार व्यक्तियोँ को इससे बचाया जा सके। सरकार इस योजना का अध्ययन करे और इसका संचालन शासन के हाथो मेँ रहे जिससे गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। हमे सभी जनप्रतिनिधियोँ एवं सरकार से सहयोग की आवश्यकता है। मिथलेश वर्मा 9893775163 www.jsvjks.com
एक टिप्पणी भेजें