अब और ना चाहूँ मै तुझसे
जो दिया मै उसे सम्भाले हूँ
नन्हे हाथों संग खेल कूद
घुटनों चलता माटी मलता
अपने इन पैरों के होते भी
बचपन में चल ना पाता था
तब तू ही रूप बदल आया
तुने माँ बन मुझे चलाया था
अब तू ही बता मै क्या चाहूँ............
कैसे दुनिया में जीवन जियें
पग पग पर ठोकर ना खाएं
तुने हर बात का ध्यान धरा
हमे कभी कोई दुःख ना पायें
हर पग पर तू था संग मेरे
तुने पिता का रूप संभाला था
अब तू ही बता मै क्या चाहूँ ...........
किससे कैसे हम बात करें
हम बड़ों को कैसे माथ धरें
स्वभाव हमारा हो कैसा
जग में हम कैसे नाम करें
हमे उस सांचे में ढालने को
तुने गुरु का रूप संभाला था
अब तू ही बता मै क्या चाहूँ..............
1 टिप्पणी:
समर्पण में आशा मध्यम हो जाती है।
एक टिप्पणी भेजें