मन क्यों उदास है
ऐसा क्या पाया उसने
जो ना मेरे पास है
विलासता मेरे सम्मुख
धन भरा अपरम्पार है
आम सोच से परे
फैला ये व्यापार है
ढूँढता फिरे मन और किसे
घूम घूम आ मस्तक घिसे
वो कहे सब है पर वो नही
बिना पाए जीवन निराश है
इस पहेली से फिरा मै जूझता
रहा एकांकी मै सभी से पूछता
पूर्ण सुख, क्या ना मेरे पास है
सच है मुझे शान्ति की तलाश है
1 टिप्पणी:
उस शान्ति में ही दुनिया भर की समृद्धि के निष्कर्ष छिपे हैं।
एक टिप्पणी भेजें