उसको जो लगी भूख तो वो काम को चला गया
मुझको जो लगी भूख तो मै व्योम में समा गया
क्या उसकी भूख और मेरी भूख दोनों में अंतर है
या उसकी भूख और मेरी भूख दोनों समानांतर है
पेट और पेट तले की भूख संग जो चला चला गया
भूख जो उपर हो पेट से तृप्त, मुक्त हो चला गया
भूख की भूख भक्षक बनी जग उसी में निगला गया
सिर्फ यही सोच को लिए मै भीतर ही विचला गया
उसको जो लगी भूख तो वो काम को चला गया
मुझको जो लगी भूख तो मै व्योम में समा गया
1 टिप्पणी:
काश सबकी भूख सात्विक होती।
एक टिप्पणी भेजें