रविवार, 16 अक्टूबर 2011

समय बदलना चाहिए

फिर वही चिंगारियां बदल रही शोलों का रूप 
फिर वही बिन तपन, बिन अग्न आई है धुप 
चुलेह तरसेंगे यहाँ क्या दो वक्त की सेकने
बिलबिलाते पेट तरसेंगे कोई आए फेंकने
बहुत हुआ अब ये नजारा न चाहिए सामने 
उठो समय हुआ चलें हाथों में हाथ थामने 

दूसरों से उम्मीद रखने की वो आदत छोड़ दे 
आयेगें हमको बचाने नीव सोच की तोड़ दें 
आओ ढूंढे आग ये बार बार क्यूँ लग रही 
अपाहिज होते ही क्यूँ चाह उनकी सज रही 
कहीं आदत पड़ न जाए बैसाखी की थामने 
उठो समय हुआ चलें हाथों में हाथ थामने
 
कहीं हर चिंगारी का उनसे कोई नाता नही 
बिन स्वार्थ कौन किसी दूजे को बचाता नही
छुपे हुए उस शातिर को, कुचलना चाहिए 
अब समय हुआ, चलो समय बदलना चाहिए
नये भौर के साथ, नई फंसलों को काटने  
उठो समय हुआ चलें हाथों में हाथ थामने    

प्रेम का संदेश वो हर बार देकर जाते हैं 
धार्मिक भ्रांतियां का कारोबार दे जाते हैं
भाई भाई थे यहाँ भाई भाई से रहते थे 
पर उन भाइयों में, भी नया भाई दे जाते हैं
हम ही बहुत है यहाँ, कोई आके देखे सामने 
उठो समय हुआ चलें हाथों में हाथ थामने 

छोडनी होगी आदत मध्यस्थ बैठाने की 
घर के झगड़ों में राय उनकी मंगवाने की 
अपना घर चलाना है तो हम ही चलाएंगे 
क्यूँ उनकी शर्तों से चुलेह घर के जलाएंगे 
गिरें नही सम्भलना है अब मंजिल नापने  
उठो समय हुआ चलें हाथों में हाथ थामने  
       
 

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2011

रहमत

या खुदा ये कैसा कर्म है 
हम पर तेरी महर हुई 
बीत गया जो अंधकार था 
अब नई मेरी सहर हुई  

ये कैसी बदली काली थी 
दीखता था वो न दिखा 
बिछड़ गये जो अपने थे
संग साया तक भी न रुका 

नैनो से मोती न थमते 
जुबां हलक में जमती थी 
कान तरसते थे सुनने को
जो बाहों में थमती थी 

तेरी रहमत के आगे अब 
सजदा सजदा और सजदा 
कब क्या होगा कैसे होगा 
जाने तू बस तू है खुदा

या खुदा ये कैसा कर्म है 
हम पर तेरी महर हुई 
बीत गया जो अंधकार था 
अब नई मेरी सहर हुई

बुधवार, 12 अक्टूबर 2011

बुझा दिया

मै दिया हूँ बुझ जाऊंगा अभी 
तुम मुझे हवाओं से दूर रखों 
मेरे पास तो बैठों ज़रा सी देर 
थोड़ी ओट करो थोडा जीने दो

उम्र यूँही तमाम मेरी डर डरी
थोडा हौंसला भी तो लेने दो 
चैन टीमटीमाहट को मिले
अपनी रेखाओं से तो जकड़ों

तेरी एक चिंगारी लेके मै 
राह चल पड़ा जो तुने दी 
खुदको जलाया इसलिए 
तेरी राह में उजाला तो हो

तुमने है पायी जो मंजिलें
उनमे हमारा ही साथ था 
जो तुम कहो अकेले थे तुम 
हम बुझ गये ये धुआं बहे   

सोमवार, 10 अक्टूबर 2011

चल बसा समझना

तुमेह खो कर हमने है पाया था खोया
मिले तुम थे जबसे, जगा था पर सोया
वो नयनो में मोती कम होई थी ज्योति 
तारों से था पूछा क्यूँ आँख नम  होती
हम जुदा थे हमीसे, हम हमे ढूँढ़ते थे 
यूँ मिलते थे सबसे, ज्यूँ सबमे तुम्ही थे 
अचानक ये कैसा झोंका. तूफान का आया 
सभी तो खड़े थे, पर तुमको को नहीं पाया

जो जाना था तुमको, तो आना था कैसा
न अब का ही रखा, न पहले सा छोड़ा
चलो जो हुआ सो, हुआ था जो होना 
अब जीना हमे है पर, तुम पल न रोना 
ये जग जानता है न तुम तुम हो न हम 
जख्म जो दिए तुमने, हम रखेंगे फोया 

यादें मिलेंगी जो तुम्हे हर राह पर 
उन्हें देखकर तुम, बस अनदेखा करना
संजोये हमारे, स्वप्नों को बस तुम
स्वप्न ही समझना, न देखा करना
तुम तो चले गये, मुस्कुरा बिखेरे
हमे भी अब तुम, चल बसा समझना  

तुमेह खो कर हमने है, पाया था खोया
मिले तुम थे जबसे, जगा था पर सोया

शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

नई सोच

आज फिर सँवारने आया तुम्हारे सामने
गर्त की परते जमी बरसों तुम्हारे आंगने 
बुहारी पकड़े हाथ बुहारते हर और गार 
निश्चय मेरा ही सफल बढ़े हाथ थामने

जब तलक न होंगी परतें धुल की विलय 
जब तलक न होंगे झरोंखे हर घर के खुले 
तुम जो चाहो भी बदलना बदल सकते नही
हर ओर छाएगी उदासी मन में होगी कलह      

आज जब तितलियों ने लगाया अपना फेरा 
खुशिओं की दौलत बिखर गई अपने डेरा 
किलकारी से गूंजेगा जब अपना ये आशियाँ 
एक नई सोच होगी, खुशबु से महकेगा घेरा 

रूठ गया था बहुत दिनों बात लौटेगा बसंत 
शांत चर्र पर्र, बहुत दिनों बात चहकेगी चिरयं
ओ ख़ुशी दूर न जाना, मेरी बगिया हरी है 
इसमे आकर चहकना और खिलना खिलाना       

मंगलवार, 27 सितंबर 2011

झूठ के डर से

सच एक ऐसी चीज है
जो सब को नसीब है
लकिन आज के युग मे
कुछ की खो गई
कुछ रख कर भूल गए
कुछ के पास है
कुछ सत्यवादी हो गए

मै भी
सच को पूजता हूँ
हमेशा सम्भाल कर रखता हूँ
क्यूंकि उसका दुश्मन झूठ
हमेशा पिलाता है मुझे कड़वे घूँट
जब भी सच को सामने लाना चाहता हूँ
झूठ मुझे सताता है
अपना साम्राज्य याद दिलाता है
मुझसे कहता है
अरे मुर्ख
क्यूँ समय बर्बाद करता है
सच को याद करता है
मुझसे मांग जो मांगना है
किसको उल्टा किसको सीधा टांगना है

याद रख आज मेरा साम्राज्य है
और तुझे
किसी और का नहीं
सिर्फ मेरा हुकुम मानना है

अरे पापी
तुने एक बार हाथ बढाया था
मुझको अपनाया था
तुने सुना है दोस्त दोस्त के काम आता है
तू मुझे छोड़ के जाता है
मुझे देख
मै आज भी तेरे साथ हूँ था रहूँगा
तू ग़लत काम करयो
मै बचाता रहूँगा
अगर फिर भी
सच अपनाने की ठानी
छोड़ी न अपनी मनमानी
तो याद रख
आज तक तो दोस्ती देखी है
फिर पड़ेगी दुश्मनी निभानी
न पिटता हुआ पिटवा दूंगा
सरे आम मरवा दूंगा
दफ्तर में कलह
घर से निकलवा दूंगा
तू बड़ा मेरे बल पर छाती ताने घूमता है
अरे तन के सारे कपड़े उतरवा दूंगा
प्यार से कह रहा हूँ
दोस्त मान जा
सच से कुछ नहीं होने वाला
झूठ को पहचान जा

जब भी मेरे सामने ये घटना आती है
झूठ की याद सताती है
क्यूंकि जब भी सच बोला
दुख ही झेला

चुपचाप बताता हूँ
सच को भी पूजना चाहता हूँ
लेकिन
झूठ के डर से
तिजोरी में रखता हूँ
सामने लाने में घबराता हूँ

गुरुवार, 8 सितंबर 2011

फुलवारी

गंगा नहाये पाप धुले, साबुन धोये मैल |
ऐसो कलंक ना पाइओ, ना छुटे कहूँ गैल ||

मौत आ जाये तो मैं जिंदगी पाऊं |
मरने की चाहत मैं जिए चला जाऊं ||

मन को भँवरा बना के काहे ढूंढे फूल|
खुशबु तेरे तन छुपे काहे फांके चूल ||

मन की नाव डोली फिरे, छोर नज़र ना आये |
राजीव छोर भीतर छिपा काहे तू ढुढन जाये ||

नारी को ना समझो तुम नारी है कितनी कमज़ोर |
नारी से ही नर जन्मता नर की शक्ति उसमे जोड़ ||

दर्द का मर्म ना जाने कोई हर ज़ख्म से इसका रिश्ता है |
कभी हलक से कभी पलक से पल पल पल पल रिसता है ||

मूक रहो तो जग समझे कितना तुमको ज्ञान |
राजीव मुख खुलते ही खुले अज्ञानी को ज्ञान ||

मुस्कराहट तेरा क्या कहना |
स्वर्ग का एहसास तेरा बहना ||

धरती को तुम जितना खोदो जितना छेदों
कुछ ना कुछ ये देती है |
राजीव जाने का समय जब आये तो देखो
बाँहों में  भर लेती है ||

सुई से तलवार तक क्यूँ कोई जान ना पाए |
शब्दों में है क्या छुपा जो घाव गंभीर बनाये||

किती मानव भूल करे जोहे मौत की बात
मौत तो वाके संग रहे रूप बदल कर ठाट |
रूप बदल कर ठाट कबहू झटक दबोचे तोकू
राजीव समझ यह सच अगर समझे तोकू ||

मेरी (बूंद) क्या बिसात जो सागर से मुकाबला करूँ |
पर सागर रखे ज्ञात मुझ बूंद से उसका अस्तित्व है ||

कैसा ये मोड़ आया
जिंदगी हो गई खड़ी
दूर होती जा रही
रिश्ते की हर लड़ी

मौत जिंदगी को तू कब तक यूँ  ढोना चाहेगी
समय समय पर उसको छध्म बाग़ दिखाएगी
बेचारी जिंदगी तेरे चुंगल से कब छुट पायेगी
राजीव एक दिन ये स्वयं ही मौत बन जायगी

छदम भेष धारण किये, जन्म हर पल हमे ललचाये |
कभी ये जीवन कभी ये रिश्ते जोडन को मचलाए||

चक्षु घुमे चहुँ ओर देखे दुनिया सारी|
क्यूँ ना देखे तन जामे चक्षु उभारी||

राजीव देखे जग को जग कबहू अपना होई |
एक बार कर आँख बंद जग एक सपना होई ||

महक महक की सुनो कोई ज़ुबां नहीं होती
महक महकेगी कहाँ यह कभी नहीं कहती

थुल थुल बदन को देख कर भ्रम ताक़त का होय
राजीव मांस की यह गाड़ी एक पल में माटी होय

प्रेम तुमको कब कहे करो तुम उनका बखान
  जो बखान करो प्रेम का वो हो व्यापार समान