आज फिर सँवारने आया तुम्हारे सामने
गर्त की परते जमी बरसों तुम्हारे आंगने
बुहारी पकड़े हाथ बुहारते हर और गार
निश्चय मेरा ही सफल बढ़े हाथ थामने
जब तलक न होंगी परतें धुल की विलय
जब तलक न होंगे झरोंखे हर घर के खुले
तुम जो चाहो भी बदलना बदल सकते नही
हर ओर छाएगी उदासी मन में होगी कलह
आज जब तितलियों ने लगाया अपना फेरा
खुशिओं की दौलत बिखर गई अपने डेरा
किलकारी से गूंजेगा जब अपना ये आशियाँ
एक नई सोच होगी, खुशबु से महकेगा घेरा
रूठ गया था बहुत दिनों बात लौटेगा बसंत
शांत चर्र पर्र, बहुत दिनों बात चहकेगी चिरयं
ओ ख़ुशी दूर न जाना, मेरी बगिया हरी है
इसमे आकर चहकना और खिलना खिलाना
3 टिप्पणियां:
ओ ख़ुशी दूर न जाना, मेरी बगिया हरी है
इसमे आकर चहकना और खिलना खिलाना
वाह एक खूबसूरत काव्य बधाई
बगिया सदा ही हरी रहे।
प्रकर्तिक सौंदर्यता लिए भावपूर्ण अभिवक्ती
समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
http://mhare-anubhav.blogspot.com/
एक टिप्पणी भेजें