सोमवार, 15 अप्रैल 2013

बाबा बजरंगी

जय बजरंगी बाबा बजरंगी
इस दुनिया में ना तुमसा संगी

तुम राम को प्यारे
राम ह्रदय तुम्हारे
जो तुमको ध्यावे
कोई कष्ट ना पावे
भक्ति में तुमसा ना कोई संगी

जय बजरंगी बाबा बजरंगी
इस दुनिया में ना तुमसा संगी

जो तुम्हे पुकारे
तुम उसके द्वारे
ओ पवनपुत्र तुम
तुम अंजनी प्यारे

तुम जिस घर आओ ना हो कोई तंगी
जय बजरंगी बाबा बजरंगी
इस दुनिया में ना तुमसा संगी

तुमने सब त्यागा
ओ बजरंगी बाबा
अपने मन बांधा
प्रभु राम का धागा
अयोध्या राजा के भ्राता संगी

जय बजरंगी बाबा बजरंगी
इस दुनिया में ना तुमसा संगी

रावण जैसे के
तुम हाथ नही आते
पर लव कुश बालक
तुम्हे बांध सताते
तुम सब कुछ जानो दुनिया बदरंगी

जय बजरंगी बाबा बजरंगी
इस दुनिया में ना तुमसा संगी

1 टिप्पणी:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जय जय जय जय जय हनुमान