ईमान अब शैतान हो गया है
भ्रष्ट हो महान हो गया है
कुछ ही वर्ष बीते ये कमीना
भेजे से धनवान हो गया है
शुरु में यह डरता था ऐसे
पकड़ा गया करेगा कैसे
भ्रष्ट हो महान हो गया है
कुछ ही वर्ष बीते ये कमीना
भेजे से धनवान हो गया है
शुरु में यह डरता था ऐसे
पकड़ा गया करेगा कैसे
अब तो पकड़ने वालों का
रस्ता ए धनवान हो गया है
शरीफों की तरह जी रहा था
रस नफरतों का पी रहा था
रस्ता ए धनवान हो गया है
शरीफों की तरह जी रहा था
रस नफरतों का पी रहा था
सृष्टी पर देखो तो लोगों
बोझ आसमान हो गया है
बदनाम का नाम हो रहा है
भ्रष्ट हो कर रिश्ते खो रहा है
बन गया है यह कलंक ऐसा
छुटने का ना नाम ले रहा है
बन गया है यह कलंक ऐसा
छुटने का ना नाम ले रहा है
4 टिप्पणियां:
बेहद उम्दा ... सादर !
आज की ब्लॉग बुलेटिन 'खलनायक' को छोड़ो, असली नायक से मिलो - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
क्या से क्या हो गया,
आया था, खो गया।
बहुत सुन्दर रचना | पढ़कर आनंद आया | आभार
कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
sundar.. behtar..:)
एक टिप्पणी भेजें