मोहब्बत में कहते हैं दुखता बहुत है
मगर मेरी सोचो तो सुखदा बहुत है
प्यारा जो अपना है जीवन का सपना
चाहा सब उसका ही त्यागा सब अपना
जीते हैं मरते हैं उसके लिए ही
क्यूँ ऐसा लगता है विपदा बहुत है
खुदा का करिश्मा जो हम इसमें जलते
बुझाने से बुझती न लगाये ये लगती
हमारा तजुर्बा ये जलके तो इसमें देखो
फिर ये कहोगे वाह आनंद बहुत है
बिन जुर्म के भी सज़ा पाओगे तुम
फूल तुम नही पर महकाओगे तुम
अहसास होगा प्यार का उनके जब
तुम्हे यूँ लगेगा की कर्जा बहुत है
रात कब आई दिन कब छिपेगा
उसके सिवाए तुझे कुछ न दिखेगा
जियेंगे पर सोच अपनी बस ये कहेगी
प्यार में इतना जीना जीना बहुत है
हमारा तजुर्बा ये जलके तो इसमें देखो
फिर ये कहोगे वाह आनंद बहुत है
बिन जुर्म के भी सज़ा पाओगे तुम
फूल तुम नही पर महकाओगे तुम
अहसास होगा प्यार का उनके जब
तुम्हे यूँ लगेगा की कर्जा बहुत है
रात कब आई दिन कब छिपेगा
उसके सिवाए तुझे कुछ न दिखेगा
जियेंगे पर सोच अपनी बस ये कहेगी
प्यार में इतना जीना जीना बहुत है
4 टिप्पणियां:
बड़ी बेवजह जिन्दगी जा रही थी..
्खूबसूरत ख्याल्।
वाह! खूबसूरत एहसासात....
खूबसूरत प्रस्तुति
एक टिप्पणी भेजें